Dainik Bhaskar, Apr 25, 2017
मारवाड़ मूंडवा | भारतके पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरएम लोढ़ा सोमवार को प|ी सुधा लोढ़ा के साथ कुलदेवी बड़वासन माता के दर्शन करने के लिए आए। लोढ़ा ने कुल देवी की वैदिक मंत्रोपचार के साथ विधिवत पूजा अर्चना की। लोढ़ा सालासर दर्शन के पश्चात के सोमवार सायं करीब चार बजे बड़वासन माता मंदिर पहुंचे। पुजारी रमाशंकर पंडित अर्जुन ने विधि-विधान से पूजा अर्चना करवाई। इस दौरान नागौर सीजेएम दिनेश नागौरी, मूंडवा तहसीलदार हनुमानराम चौधरी, एएसआई नाराराम पुलिस जाब्ते सहित पूर्व सीजेआई के प्रोटोकाल में उनके साथ थे। मंदिर प्रबंध कमेटी के कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद लोढ़ा, मैनेजर महावीर प्रसाद सारस्वत सहित अनेक जन उपस्थित थे। सारस्वत ने इस दौरान पूर्व सीजेआई को मंदिर व्यवस्थाओं संबन्धित जानकारी दी।
श्री बड़माताजी मंदिर संस्थान, भड़ाणा, मारवाड़ मुंडवा, जिला - नागौर, पिन - 341026.
9521794086
info@shribadmatajisansthan.org
www.shribadmatajisansthan.org
Copyright 2018(Fortune Services)