लोढा कुल के सभी परिवार मुलत: राजस्थान के नागौर व अजमेर क्षेत्र के हैं/ कालांतर में राजस्थान मे अकाल व सूखा पड़ने के कारण भारतवर्ष के कोने कोने में जा कर बस गये व वहीं पर अपना कर्मक्षेत्र बना लिया और कुलदेवी के आशिर्वाद से अपने अपने कार्यक्षेत्रो मे उंचाइयों को छुते गये/
वर्तमान मे यहां पर श्री बड़वासन माताजी का बहूत ही भव्य मन्दिर (भवन) बना हुआ है, यहां पर रोजाना सेंकड़ो लोढा भक्त देश के कोने कोने से दर्शन पुजन के लिये आते है व बड़वासन माताजी का आशिर्वाद पाते हैं/
निज मन्दिर में काले वस्त्र, चमड़े की वस्तु आदि ले जाना वर्जित हैं, इसके पिछे किवदंति हैं कि एक बार श्री बड़वासन माता जी बड़ के पेड़ के नीचे स्त्री के रूप मे तपस्या कर रही थी, तभी मुगल सेना उधर से गुजर रही थी वो सेना काले लिबास व चमड़े के ढाल से लबरेज थी/ पेड़ के नीचे अकेली स्त्री को देखकर सैनिक उसकी तरफ बढने लगे, मुगल सैनिकों को अपनी तरफ आते देखकर स्त्री रूपी देवी ने उनको हाथ से रुकने का इशारा किया, लेकिन वो नही माने व आगे बढते रहे, मुगल सैनिको पास आता देखकर देवी वही पर जमीन में समाहित हो गयी और अपने अस्तित्व को बचाते हुए हाथ के अंगूठे को जमीन से बाहर रखा जो आज भी निज मन्दिर मे विधमान हैं इसी वजह से निज मन्दिर मे काला वस्त्र व चमड़ा वर्जित है/
बाहर से दर्शनार्थ आने वाले भक्तो के लिये श्री बड़माता मन्दिर संस्थान के द्वारा आवास व भोजन की पुरी व्यवस्था की गयी है/ यहां पर दोनो नवरात्री मे भव्य मेला भरता हैं जिसमें हजारों भक्तों का आवागमन होता है,जो आपने आप मे बेमिसाल हैं/
प्रत्येक माह की सुदी अष्टमीं को रात्री जागरण व नवमीं को बड़े हवन का आयोजन होता हैं, जिसमे सैंकड़ो भक्त अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं/ माता जी की नित्य पुजा, प्रक्षालन व श्रृंगार विद्वान पंडितो के द्वारा किया जाता हैं, 4 पहर की आरती होती हैं और रोजाना हवन भी होता हैं/
श्री बड़वासन माता जी के सन्मुख श्री भेरुजी का मन्दिर विराजित है, भैरुजी का नित्य पुजा व श्रृंगार होता हैं व दोनो पहर की आरती होती है/
मन्दिर परिसर में ही शक्ति की रूप शक्तिमाता जी का मन्दिर विधमान है, वहां भी नित्य पुजा व श्रृंगार होता हैं व दोनो पहर की आरती होती है/
श्री बड़माताजी मंदिर संस्थान, भड़ाणा, मारवाड़ मुंडवा, जिला - नागौर, पिन - 341026.
9521794086
info@shribadmatajisansthan.org
www.shribadmatajisansthan.org
Copyright 2018(Fortune Services)