मारवाड़ मूंडवा यहां बड़वासन माता मंदिर में 48 दिवसीय श्रीयंत्र स्थापना के लिए श्रीचक्रम प्रतिष्ठा एवं अनुष्ठान महोत्सव का गुरुवार को आगाज हुआ। इस दौरान अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। यहां माता की प्रतिमा के सम्मुख दक्षिण भारत से आए विद्वान पंडित विजयकुमार त्यागराजन व मानेंद्र शुक्ला के सान्निध्य में श्रीयंत्र प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के राजकुमार लोढ़ा, चम्पालाल लोढ़ा, प्रकाश चंद लोढ़ा के साथ प्रबंधक महेश कुमार शर्मा, महावीर प्रसाद सारस्वत आदि उपस्थित थे। यह संपूर्ण आयोजन आगामी 22 मार्च तक चलेगा।
श्री बड़माताजी मंदिर संस्थान, भड़ाणा, मारवाड़ मुंडवा, जिला - नागौर, पिन - 341026.
9521794086
info@shribadmatajisansthan.org
www.shribadmatajisansthan.org
Copyright 2018(Fortune Services)