।श्री बड़माताय नमः।।
दिनाँक 18मार्च 2020
चैत्रनवरात्रि महोत्सव निरस्त सूचना
25 मार्च से 2 अप्रैल 2020
प्रिय बंधुवर,
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते राजस्थान सरकार द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान में धारा 144 लगाए जाने की घोषणा की गई है।
अतः संस्थान कार्यकारिणी द्वारा आगामी नवरात्रि महोत्सव 25 मार्च से 2 अप्रैल 2020 के सभी "सामुहिक कार्यक्रम" जैसे हवन ,आरती ,जागरण "निरस्त'" किये जाने का निर्णय लिया गया है।
चैत्र नवरात्रि के अंतर्गत मंदिर में नियमित हवन,पूजन एवं आरती तो होगी परन्तु भारत सरकार की एडवायजरी का पालन करते हुए "भक्तगण सम्मिलित न हो" सकेंगे।
अतः सभी से विनम्र अनुरोध है संक्रमण का ध्यान रखते हुए अधिक भीड़ भाड़ वाले क्षैत्रों में जाने से बचें एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
भवदीय,
मेघराज लोढ़ा राजकुमार लोढ़ा
अध्यक्ष महामंत्री
श्री बड़माता मन्दिर संस्थान,मूण्डवा राजस्थान
श्री बड़माताजी मंदिर संस्थान, भड़ाणा, मारवाड़ मुंडवा, जिला - नागौर, पिन - 341026.
9521794086
info@shribadmatajisansthan.org
www.shribadmatajisansthan.org
Copyright 2018(Fortune Services)