logo

|| लोढा की कुलदेवी ||

श्री बड़माताजी मंदिर संस्थान, भड़ाणा,

मारवाड़ मुंडवा, जिला - नागौर

श्री बड़माता मंदिर संस्थान कार्यकारिणी सदस्य श्री चंपालाल जी लासुर एवं श्री चंद्रकांत जी लोढ़ा नासिक की पूज्य माताजी पदमाबाई (धर्मपत्नी श्री स्वरूपचंद जी लोढ़ा) का असामयिक स्वर्गवास

अत्यंत ही दुःख के साथ सूचित करने में आता हैं कि श्री बड़माता मंदिर संस्थान कार्यकारिणी सदस्य श्री चंपालाल जी लासुर एवं श्री चंद्रकांत जी लोढ़ा नासिक की पूज्य माताजी पदमाबाई (धर्मपत्नी श्री स्वरूपचंद जी लोढ़ा) का असामयिक स्वर्गवास आज शाम 5 बजे हो गया है।
                 अंतिम यात्रा 30 जुलाई सुबह 10 बजे लोढ़ा भवन लासुर स्टेशन (महा.) से निकाली जावेंगी।
◼◼◼◼◼◼◼◼◼◼
          श्री बड़माता मंदिर संस्थान के अध्यक्ष श्री मेघराज जी लोढ़ा एवं महामंत्री श्री राजकुमार जी लोढ़ा एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने  पूज्य माताजी के अकस्मात निधन पर श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए ,परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि उनको अपने श्री चरणों मे स्थान दे ,एवं शोकाकुल लोढ़ा परिवार को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।
    ।।  ॐ शाँति ॐ शाँति।।

imiggdfg

Some Important link

Feedback

Map

Address

श्री बड़माताजी मंदिर संस्थान, भड़ाणा, मारवाड़ मुंडवा, जिला - नागौर, पिन - 341026.

9521794086

info@shribadmatajisansthan.org

www.shribadmatajisansthan.org

Download App

Copyright 2018(Fortune Services)