logo

|| लोढा की कुलदेवी ||

श्री बड़माताजी मंदिर संस्थान, भड़ाणा,

मारवाड़ मुंडवा, जिला - नागौर

बीएसएफ डीआईजी लोढ़ा वीरता पुलिस पदक से सम्मानित

जोधपुर, जैसलमेर. सीमा सुरक्षा बल सेक्टर नोर्थ के उपमहानिरीक्षक अमित लोढ़ा को वीरता पुलिस पदक से सम्मानित किया गया हैं। गत मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह एक गेलेन्ट्री पुलिस पदक उन्हें प्रदान किया। इस अवसर पर जैसलमेर सेक्टर साउथ के सीनियर कमाण्डेंट एसएस डबास को भी प्रेसिडेंट पुलिस मेडल फॉर मेडीटोरीयल सर्विस के लिए केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रदान किया। इस अवसर पर बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा सहित अन्य कई उच्च अधिकारी मौजूद थे।

भारतीय पुलिस सेवा के 1998 बेच के अधिकारी लोढ़ा को देश की आंतरिक सुरक्षा व नेतृत्व में अपना सर्वोच्च योगदान देने के साथ अदम्य साहस व वीरता का परिचय देने के लिए वीरता पुलिस पदक

से सम्मानित किया गया है। गत मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक गरिमामय समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह एक गेलेन्ट्री पुलिस पदक | उन्हें प्रदान किया।

imiggdfg

Some Important link

Feedback

Map

Address

श्री बड़माताजी मंदिर संस्थान, भड़ाणा, मारवाड़ मुंडवा, जिला - नागौर, पिन - 341026.

9521794086

info@shribadmatajisansthan.org

www.shribadmatajisansthan.org

Download App

Copyright 2018(Fortune Services)