श्री बड़माताय नमः
दिनाँक 6 मार्च 2022
चैत्र नवरात्री महोत्सव
बंधुवर,
अत्यंत ही प्रसन्नता का विषय है कि कोरोना महामारी के प्रतिबंधों के बाद इस वर्ष 2अप्रैल से 10 अप्रैल तक नवरात्री महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
गत दो वर्षों की चारों नवरात्री में कोविड प्रतिबंधों के कारण हमने हवन एवं आरती का लाभ घर बैठे ही ऑनलाइन बोलियां लगाकर लिया था।
प्रतिवर्ष की भांति ही चैत्र नवरात्री में स्वामीवत्सल का नखरा इक्कावन हजार रुपये रखा गया है ।
???? अभी तक ????
(1) श्रीमती दाखादेवी स्व. हँसराज जी, सौ मेघना सीए श्री ललित जी,सौ विनीता राजेंद्र जी,सौ स्मिता भूपेंद्र जी,सौ विभा मनोज जी ,एशवी, खुशाग्र, मानस, युग्म, अनय,ईशा, रिनिशा, कृति लोढ़ा परिवार इंदौर
(2)स्व.उर्मिला जी लोढ़ा की स्मृति में श्री शुध्दराज जी,सुमेरराज निर्मला जी,श्रद्धा अभिषेक जी,हितांशी लोढ़ा परिवार जोधपुर/अहमदाबाद
(3)श्रीमति यशवन्त स्व.कनकमल जी लोढ़ा,
सौ मधु राजेन्द्र जी,सुरेशकुमारजी, सौअंगूर बाला - महेशकुमारजी, सौ टीना - जयसिहजी, नमित, कुन्थल, मास्टर हर्षम, बैबी वान्या लोढा ( जैन ) परिवार टांडा / इन्दौर ,
(4) श्री सुरिंदरपाल जी अशोक कुमार जी लोढ़ा परिवार जम्मू
(5) स्व.श्री बाबुलाल जी,स्व.श्री कमलाबाई जी,स्व. श्री सुनील जी लोढ़ा की स्मृति में श्री संदीप जी,श्री जितेंद्र जी लोढ़ा परिवार कोपरगाँव(महा.)
दो वर्षों के बाद पुनः हमें सौभाग्य से स्वधार्मिक भक्ति का अवसर मिला है, अतःअधिक से अधिक परिवार स्वधार्मिक भक्ति(स्वामीवत्सल) हेतु लाभार्थी बनने का लाभ लेवें।
♦️ भवदीय, ♦️
मेघराज लोढ़ा राजकुमार लोढ़ा
अध्यक्ष महामंत्री
श्री बड़माता मंदिर संस्थान,मूंडवा(राज)
पुनःश्च ÷(1)सभी स्वामीवत्सल के लाभार्थी परिवारों के नाम भोजनशाला में बोर्ड पर अंकित किये जायेंगे।
(2)आरती की बोलियां परम्परानुसार सुबह/शाम आरती के पूर्व लगाई जावेंगी ।
लाभार्थी परिवार अपने नाम अथवा अन्य जानकारी के लिए मुझसे अथवा प्रबंधक श्री महावीर सारस्वत से कार्यालय ???? 95217 94086 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
निर्मल लोढ़ा
मंत्री
88392 80984
9425037950wh
श्री बड़माताजी मंदिर संस्थान, भड़ाणा, मारवाड़ मुंडवा, जिला - नागौर, पिन - 341026.
9521794086
info@shribadmatajisansthan.org
www.shribadmatajisansthan.org
Copyright 2018(Fortune Services)