बंधुवर,
अत्यंत ही प्रसन्नता का विषय है कि प्रतिवर्षानुसार नवरात्री महोत्सव इस वर्ष 15 अक्टू.से 24 अक्टूबर तक मातारानी के दरबार (मुंडवा) में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा।
अतः आप सपरिवार पधार कर मातारानी की सेवा का लाभ अवश्य लेवें।
♨️♨️♨️♨️♨️♨️♨️♨️♨️♨️♨️
????कार्यक्रम15अक्टूबरसे 23अक्टूबर23????
प्रातः 5बजे से प्रक्षाल पूजा
8 बजे से आरती का चढ़ावा(बोलिया)
तथा श्री मातारानी की आरती श्री शक्तिमाताजी ,श्री भेरूजी की आरती।
प्रातः 9 बजेसे हवन
प्रातः 11.30 बजे भोग आरती
शाम 7 बजेसे आरती का चढ़ावा(बोलिया)
श्री मातारानी की,श्री शक्तिमाताजी तथा श्री भेरूजी की आरती।
रात्री 9बजे श्री माताजी शयन आरती
????????????????????????????????????????
24अक्टूबर2023 दशहरा
प्रातः5 बजे से प्रक्षाल पूजा, श्रृंगार
प्रातः 8 बजे से आरती का चढ़ावा एवं आरतियां
प्रातः 9 बजेसे हवन एवं पूर्णाहुति
????????????????????????????????????????
भोजनशाला
प्रातः 6.30 चाय
प्रातः 9 से 10.30 अल्पाहार(नाश्ता)
दोपहर 12 से 2 बजे तक भोजन
दोपहर 3 बजे चाय बिस्किट
रात्री 8 बजेसे 9.30 भोजन
♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️
मेघराज लोढ़ा राजकुमार लोढ़ा
अध्यक्ष महामंत्री
श्री बड़माता मंदिर, संस्थान मुंडवा(राजस्थान)
????????????????????????????????????????
???? विशेष ????
(1) गत वर्ष की भांति ही स्वामीवात्सल का नखरा 1,11,111/-₹ ही रखा है,अतः स्वधार्मिक भक्ति का लाभ भी ले सकते है।
(2)सभी स्वामीवात्सल के लाभार्थी परिवारों के नाम भोजनशाला में बोर्ड पर अंकित किये जायेंगे।
(3)अन्य सहयोग राशि आप भेजना चाहें तो निम्न खातों में भेज सकते हैं।
संस्थान को आयकर अधिनियम 80Gमें छूट प्राप्त है।अतः नये आयकर* अधिनियम के अनुसार राशि cheq/NEFT/RTGS/On Line द्वारा ही भेजें।
डायरेक्ट खाते मे नकद राशी ट्रांसफर न करें,यदि आवश्यक हो तो प्रति जमा बैंक स्लीप /प्रति व्यक्ति के नाम से ₹ 1950/ से अधिक न हो तथा सभी नामो की जानकारी देवे जिससे रसीद बनाई जा सके।
◼◼◼◼◼◼◼◼◼
श्री बड़माता मन्दिर संस्थान
(Shree Badmata mandir sansthan.)
(1).सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, मारवाड़ मूण्डवा ब्रांच
(Central Bank of India,marwar mundwa branch)
A/C 1989912404
IFSC CBIN0280440
(2) state Bank of India marwar munda branch
A/C 51061991013
IFSC SBIN0031114
कृपया उपरोक्त खाते में राशि जमा कर प्रबन्धक श्री महावीर सारस्वत को मो.न.95217 94086 पर दानदाता की जानकारी देकर रसीद अवश्य प्राप्त करें ।
निर्मल लोढ़ा
मंत्री
श्री बड़माता मंदिर, संस्थान मुंडवा (राजस्थान)
श्री बड़माताजी मंदिर संस्थान, भड़ाणा, मारवाड़ मुंडवा, जिला - नागौर, पिन - 341026.
9521794086
info@shribadmatajisansthan.org
www.shribadmatajisansthan.org
Copyright 2018(Fortune Services)