दिनाँक 12 जनवरी 2022
अति आवश्यक सूचना
बंधुवर,
राजस्थान सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए नई गाइड लाइन जारी की हैं, उसी के अनुसार आगामी आदेश तक श्री बड़माता मंदिर मूंडवा में भी निम्न प्रतिबंध लागू रहेंगे।
(1) दर्शन गर्भगृह के बाहर से हो सकेगे, अर्थात गर्भगृह में दर्शनार्थियों/यात्रियों का प्रवेश बंद रहेंगा।
(2) मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार का प्रसाद, माला,श्रृंगार सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध रहेंगा।
(3) मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड उपयुक्त व्यवहार(डबल डोज वेक्सीन, मास्क, दो गज दूरी, सेनेटाइजर) का पालन करना अनिवार्य होगा।
राजस्थान में प्रवेश पर भी उपयुक्त कोविड व्यवहार अति आवश्यक है।
अतः अधिक आवश्यक न हो तो यात्रा न करें।
????????????????????????????????????????
भवदीय,
मेघराजलोढ़ा राजकुमारलोढ़ा निर्मल लोढ़ा
अध्यक्ष महामंत्री मंत्री
श्री बड़माता मंदिर,संस्थान मुंडवा, राजस्थान
विशेष÷अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मंदिर कार्यालय के ???? 95217 94086 पर सम्पर्क कर सकते है।
श्री बड़माताजी मंदिर संस्थान, भड़ाणा, मारवाड़ मुंडवा, जिला - नागौर, पिन - 341026.
9521794086
info@shribadmatajisansthan.org
www.shribadmatajisansthan.org
Copyright 2018(Fortune Services)